देवघर: सदर अस्पताल में इलाजरत रिमांड होम की लड़की की सिटी स्कैन रिपोर्ट में कैल्सिफाइड ग्रेनोलोमा व गिलोसिस (ब्रेन सिक्रेंज) पायी गयी है. रिपोर्ट देखने के बाद प्रभारी डीएस डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि सिटी स्कैन में बीमारी से पीड़ित मरीज को ग्रेनोलोमा है और उसका ब्रेन सिक्रेंज (ब्रेन छोटा होना) हो रहा है. मिरगी भी ग्रेनोलोमा के कारण आ रहा है. बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी है. वहीं रिमांड होम की दोनों पीड़ित मरीज का इलाज अस्पताल के डॉक्टर बीपी सिंह की देख-रेख में चल रहा है.
डॉ बीपी सिंह से सलाह लेने के बाद ही अगला कदम उठाया जायेगा. वहीं दोनों की स्थिति बेहतर नहीं है. लंबी इलाज की जरूरत है. एनेमिक होने के साथ ही दोनों मरीज टाइफाइड से भी पीड़ित हैं. डॉ बीपी सिंह ने इलाजरत एक लड़की को मिरगी की शिकायत है. जांच के लिए सिटी स्कैन, इइजी कराने की सलाह रिमांड होम के प्रभारी को दिया गया है. क्योंकि अस्पताल में भरती करने के बाद एक लड़की को मिरगी आयी थी.
इइजी की रिपोर्ट नहीं मिली : अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इइजी की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर निर्णय लेंगे कि आगे कैसे दोनों पीड़ित मरीज का इलाज किया जायेगा.