दूसरे फेज में 2218 प्रत्याशी चुनाव मैदान मेंफ्लैग : पंचायत चुनाव के मद्देनजर डीसी-एसपी का प्रेस कांफ्रेंस-दूसरे फेज में चार प्रखंडों में मुखिया के 372, पंसस के 375, वार्ड के 1410 व जिप के 60 प्रत्याशी लड़ रहें चुनाव-वार्ड 778, मुखिया 61, पंसस के 78 व जिप 09 पदों के लिए 28 को डाले जायेंगे वोट-आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देशमुख्य संवाददाता, देवघरपंचायत चुनाव के दूसरे फेज का सिंबल वितरण के बाद डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल और एसपी ए विजयालक्ष्मी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया. प्रेस कांफ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि फस्ट फेज का मतदान 22 नवंबर को होना है. इसके लिए तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं दूसरे फेज के लिए चुनाव मैदान में सभी पदों को मिला कर कुल 2218 प्रत्याशी हैं. दूसरे फेज में 28 नवंबर को सारवां, सोनारायठाढ़ी, मधुपुर व करौं प्रखंड के लिए मतदान होना है. चारों प्रखंडों में वार्ड के लिए 778, मुखिया के 61, पंसस के 78 व जिप सदस्य के 9 पदों के लिए चुनाव होना है. सभी को शनिवार को सिंबल वितरित कर दिया गया. दिया गया बैलेट पेपर छपाई का निर्देशजिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि फस्ट फेज और सकेंड फेज के मतदान के लिए सिंबल का वितरण किया जा चुका है. इसलिए संबंधित आरओ को निर्देश दिया गया है कि दोनों फेज के बैलेट पेपर की छपाई के लिए कोलकाता प्रेस भेजें. तीसरे फेज के लिए प्रत्याशियों की स्क्रूटनी चल रही है. 20 नवंबर को तीसरे फेज का भी चुनाव चिह्न अावंटित कर दिया जायेगा. ‘100’ पर शिकायत करें, 24 घंटे में होगा निष्पादनउन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष में ‘100’ के अलावा और भी फोन नंबर दिये गये हैं. उनमें चुनाव संबंधी जो भी अॉथेंटिंक शिकायत हैं, उन्हें 24 से 48 घंटे के अंदर निष्पादित होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से कराने का निर्देश दिया है. प्रेस कांफ्रेंस में डीडीसी मीना ठाकुर, डिप्टी इलेक्शन अफसर दिलीप कुमार सिंह, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी इंदु गुप्ता, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा आदि मौजूद थे. बॉक्स सुरक्षा के कड़े प्रबंध, निर्भीक हो करें मतदान : एसपीएसपी ए विजयालक्ष्मी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. चुनाव को लेकर सुरक्षा के सारे मेजर्स अपनाये जा रहे हैं. अब तक 550 नन बेलेबुल वारंट का निष्पादन हुआ है. लगभग 100 पेंडिंग हैं, उन्हें भी त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. मतदान कराने के लिए जिला बल के अलावा बाहर से भी अतिरिक्त फोर्स आयेगा. 22 के मतदान के 18 तक जिले को बाहर से फोर्स उपलब्ध हो जायेगा. मतदान के लिए फोर्स के डिप्लायमेंट चार्ट तैयार कर लिया गया है. चकाई, जमुई, बांका आदि नक्सल प्रभावित इलाके से सटे जिले में मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. इस इलाके में कांबिंग चल रही है. एसपी ने बताया कि अभी तक जिले में कहीं से भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज नहीं हुआ है.
BREAKING NEWS
????? ??? ??? 2218 ????????? ????? ????? ???
दूसरे फेज में 2218 प्रत्याशी चुनाव मैदान मेंफ्लैग : पंचायत चुनाव के मद्देनजर डीसी-एसपी का प्रेस कांफ्रेंस-दूसरे फेज में चार प्रखंडों में मुखिया के 372, पंसस के 375, वार्ड के 1410 व जिप के 60 प्रत्याशी लड़ रहें चुनाव-वार्ड 778, मुखिया 61, पंसस के 78 व जिप 09 पदों के लिए 28 को डाले जायेंगे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement