देवघर : विद्युत विभाग ने शुक्रवार को जिले के चार सब-डिवीजन में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के बाद 29 उपभोक्ताओं के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
साथ ही विभाग ने 1.50 लाख का जुर्माना लगाया. विद्युत कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद ने बताया कि देवघर सब डिवीजन में 13 उपभोक्ता, जसीडीह व मधुपुर सब डिवीजन में पांच-पांच उपभोक्ता व सारवां सब-डिवीजन में छह उपभोक्ता के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया. बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर विभाग का 2.53 लाख रुपये बकाया है.
सभी सब-डिवीजन में सहायक अभियंता सहित कनीय अभियंता टीम की अगुवाई कर रहे थे. टीम में पदाधिकारियों के अलावा तकनीकी टीम भी शामिल थे.