Advertisement
देवनगरी में मां काली की आराधना
एक सौ से अधिक स्थानों में हुई पूजा देवघर : कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर बाबानगरी में मां काली की पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर शहर के देवी मंडपों में मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूरा शहर जय मां, मायेर जय से गूंज रहा है. मंगलवार शाम होते ही […]
एक सौ से अधिक स्थानों में हुई पूजा
देवघर : कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर बाबानगरी में मां काली की पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर शहर के देवी मंडपों में मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूरा शहर जय मां, मायेर जय से गूंज रहा है.
मंगलवार शाम होते ही भक्त ढोल-बाजा, शंख-घंटी आदि परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ आसपास के तालाब पहुंचे. वहां कलश भराई की. इसके बाद रात्रि में पूजा शुरू हुई.
शहर के भैया दलान, बिलासी विपत्तारिणी चंडी बाड़ी, बिलासी बरगाछ, रामपुर काली मंडा, घड़ीदार मंडप, झौंसागढ़ी काली मंदिर, भीतर पड़ा, बरमसिया काली मंडा, बंपास टाउन काली मंडप, बैद्यनाथपुर मंडप, कुंडेश्वरी काली मंदिर, नरसिंह टॉकिज के निकट, मातृ मंदिर निकट दुर्लभ दर्शन काली मंडप, सिंहवा काली मंदिर सहित एक सौ से अधिक जगहों में मां काली की पूजा की गयी. मां के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा. ढोल-बाजे से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement