बाबा मंदिर में परंपरागत तरीके से हुई काली पूजाफोटो संजीव में री नेम है़- तांत्रिक विधि से हुई मां की पूजाप्रतिनिधि, देवघरअमावस्या तिथि पर बाबा मंदिर में परंपरागत तरीके से मां काली की पूजा की गयी. पूजा रात करीब आठ बजे से शुरू हुई. इस अवसर पर मंदिर के दुर्गा मंडप में इस्टेट पुरोहित पंडित माया शंकर शास्त्री, पुजारी गोपाल पंडित व उपचारक भक्ति नाथ फलहारी ने पूजा-अर्चना की. करीब चार घंटे तक हुई पूजा के उपरांत कुमारी पूजा व हवन के पश्चात पूजा संपन्न किया़ पूजा को सफल बनाने के लिये मंदिर प्रबंधक सहित दर्जनों मंदिर कर्मी लगे रहे़आज मंदिर में जलेगें लाखों दीपदेवनगरी की मानक बाबा मंदिर में आज लाखों की संख्या में दीप प्रज्वलित होगी़ देवनगरी में रहने वाले हर एक घर से एक सदस्य मंदिर परिसर में स्थित हर मंदिर के बरामदे पर दीप प्रज्वलित कर प्रकाश का पर्व दीपावली प्रारंभ करेंगे़सोन लाठी भी जलेगादेवनगरी के परंपरा अनुसार लोग रात में अपने घरों से सोन लाठी जला कर घर से नजदीक मुख्य चौराहे पर फेंकेंगे़ मान्यता है कि सोनलाठी से अपने पूर्वजों को दीप प्रकाश दिखाने की पंरपरा है़ दीपावली पर सोनलाठी जलाने से पूर्वजों को सालों भर प्रकाश मिलते रहती है़आज प्रतिष्ठानों में होगी गणेश व लक्ष्मी की पूजाआज शाम से छोटे से लेकर बड़े दुकानदार अपने अपने दुकानों में गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति स्थापीत कर साथ में भगवान धनमंत्री की विशेष पूजा कर घर में धर व लक्ष्मी की वास की कामना करेंगे़ इस दिन विशेष पूजा की परंपरा वर्षों से चली आ रही है़
BREAKING NEWS
???? ????? ??? ???????? ????? ?? ??? ???? ????
बाबा मंदिर में परंपरागत तरीके से हुई काली पूजाफोटो संजीव में री नेम है़- तांत्रिक विधि से हुई मां की पूजाप्रतिनिधि, देवघरअमावस्या तिथि पर बाबा मंदिर में परंपरागत तरीके से मां काली की पूजा की गयी. पूजा रात करीब आठ बजे से शुरू हुई. इस अवसर पर मंदिर के दुर्गा मंडप में इस्टेट पुरोहित पंडित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement