10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ????? ?? 38 ??????????? ?? ??? ????

जिला परिषद के 38 अभ्यर्थियों ने भरा परचासंवाददाता, देवघर तीसरे चरण के नामांकन के तीसरे दिन जिला परिषद सदस्य पद के लिए 38 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें सारठ, पालोजोरी व मारगोमुंडा से जिला परिषद सदस्य के अभ्यर्थी शामिल थे. धनतेरस का शुभ दिन होने के कारण नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों व उनके […]

जिला परिषद के 38 अभ्यर्थियों ने भरा परचासंवाददाता, देवघर तीसरे चरण के नामांकन के तीसरे दिन जिला परिषद सदस्य पद के लिए 38 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें सारठ, पालोजोरी व मारगोमुंडा से जिला परिषद सदस्य के अभ्यर्थी शामिल थे. धनतेरस का शुभ दिन होने के कारण नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों व उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया. नामांकन दाखिल करने वालों में निवर्तमान जिप उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह व छाया कोल भी शामिल थे. सारठ भाग संख्या (20)-रघुनंदन प्रसाद सिंह, यदुनंदन कुमार भोक्ता, सोनी देवी, महेंद्र प्रसाद राणा, चांदो मंडल, विनोद मुरमू, परिमल कुमार सिंह, विनोद कुमार पंडित, मंजीत कुमार चौधरी व बबल दत्ता.भाग संख्या (21)- समसुद निशा, ममता देवी, नाजू बीबी, चंपा देवी, रीता देवी, सोनी देवी, पिंकी कुमारी, पार्वती देवी व कनकलता देवी. भाग संख्या (22)- रुकमनी देवी, पुष्पा देवी, मंदाकिनी देवी व रेणु कुमारी. पालोजोरी भाग संख्या (23)- स्टेला हेम्ब्रम व अनिता हांसदा. भाग संख्या (24)- दिलीप कुमार टुडूभाग संख्या (25)- छाया कोल, उषा हांसदा, सावित्री टुडू, मारगोमुंडाभाग संख्या (16)- सदानंद तिवारी, जितन यादव, इमरान अंसारी, पूरण प्रसाद राय, लतिफ मियां व मनीष राज सिंन्हा. भाग संख्या (17)- डा विनय कुमार तिवारी, इंम्तियाज अंसारी, अब्दुल समद, अनिल कुमार चंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें