कहीं आतिशबाजी, कहीं बंटी मिठाइयांप्लैग : महागंठबंधन की जीत पर देवघर जश्नफोटो दोनों का संजीव में देवघर. बिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की धमाकेदार जीत के बाद देवघर जिले में जश्न का माहौल रहा. महागंठबंधन के घटक दल जदयू, राजद, कांग्रेस के अलावा झामुमो और झाविमो नेताओं ने टॉवर चौक के पास जमकर आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटी. जश्न में जदयू के जिलाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह, वरीय नेता त्रिवेणी वर्मा, कृष्णानंद झा उर्फ पागो जी, सुरेश कुमार वर्मा, सुबोध कुमार, प्रमोद गांधी, केदार राउत, सुमन पंडित, निवास सिंह, रामानुज सिंह, उमेश सिंह, जय प्रकाश वर्णवाल, सतीश दास आदि मौजूद थे. इस अवसर पर झाविमो के जिलाध्यक्ष नागेश्व सिंह व विनोद वर्मा ने भी खुशी का इजहार किया. ————–फोटो वहीं राजद व कांग्रेस ने भी पूर्व मंत्री सुरेश पासवान के नेतृत्व में टॉवर चौक पर जश्न मनाया. पटाखे छोड़े और मिठाइयां बांटी. जश्न में जिलाध्यक्ष नित्यानंद केशरी, कांग्रेसी नेता प्रो करुणाकर महाराज सहित दर्जनों राजद व कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे. —————फोटोबरमसिया में भी महागंठबंधन की जीत पर जश्नदेवघर. बरमसिया चौक पर बिहार में महागंठबंधन की जीत पर सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा सिंह यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी. इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश रौशन, अशोक, संजय भारद्वाज, संजय कुमार, महादेव, मो छोटू, मो लालू, हरि प्रसाद यादव, मो नजरूल(हाजी साहब), छोटू, पिंटु, जिमी, पिंटू यादव, महेंद्र, विरेंद्र, लालू, सुजीत आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
???? ????????, ???? ???? ????????
कहीं आतिशबाजी, कहीं बंटी मिठाइयांप्लैग : महागंठबंधन की जीत पर देवघर जश्नफोटो दोनों का संजीव में देवघर. बिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की धमाकेदार जीत के बाद देवघर जिले में जश्न का माहौल रहा. महागंठबंधन के घटक दल जदयू, राजद, कांग्रेस के अलावा झामुमो और झाविमो नेताओं ने टॉवर चौक के पास जमकर आतिशबाजी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement