गांव-चौपाल तक दस्तक देने लगे प्रत्याशीफोटो : अमरनाथ में किरण कुमारी व वीणा देवी के नाम से किरण कुमारी ने गांवों में मांगा वोट देवघर. मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या छह से जिला परिषद प्रत्याशी सह निवर्तमान जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने शनिवार को नागदह, भंडारो, अलकुई, तुम्बावेल समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने लोगों से बल्लेबाज छाप पर वोट देने की अपील की.वीणा देवी ने किया जनसंपर्क देवघर. मोहनपुर प्रखंड के भाग पांच से जिला परिषद प्रत्याशी वीणा देवी ने शनिवार को सिंहरायडीह समेत कई गांवों का दौरा कर गले की टाई छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा व हर क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है. इधर वीणा देवी के समर्थन में नंदलाल यादव ने भीखना, दुधनियां, नवाडीह, बलिय चौकी, चिहरधनियां, गौरा, पांडेय दुकान, पहाड़पुर, कुसूमडीह, कर्णकोल व झारखंडी आदि गांवों का दौरा कर वोट मांगा. मधुबाला देवी ने किया गांवों का दौरादेवघर. मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या पांच के प्रत्याशी मधुबाला देवी ने शनिवार को जमुआ, किसनीडीह व चिलमिलया गांवों का दौरा कर डीजल पम्प छाप पर वोट देने की अपील लोगों से की. उन्होंने कहा कि गरीबों व किसानों के दुख-दर्द में हमेशा साथ रहेगा. इधर मधुबाला देवी के समर्थन में जिप सदस्य दिलीप ठाकुर ने गोबरदाहा, अमेलवा, तीतमोह, बलिया, बंदरबोना, कटवन, सिंहरायडीह, मोहनपुर बाजार, योगीकूपा व फरकासिमर आदि गांवों का दौरा किया. अनिता रानी यादव ने मांगा वोटदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या पांच के प्रत्याशी अनिता रानी यादव ने शनिवार को चिहरधनियां, खैरखुंटी, बलिया चौकी, खगड़ा, नाढ़ी, झारखंडी, किसनीडीह व जमुअा गांवों का दौरा किया. इस दौरान अनिता रानी यादव ने कोट छाप पर वोटे देने की अपील लोगों से की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विकास करना उनकी प्राथमिकता है. दौरे में सुनील यादव, चंद्रशेखर मंडल, आनंदी मिर्धा, रंजीत मंडल व अबूल मियां आदि साथ थे.
BREAKING NEWS
????-????? ?? ????? ???? ??? ?????????
गांव-चौपाल तक दस्तक देने लगे प्रत्याशीफोटो : अमरनाथ में किरण कुमारी व वीणा देवी के नाम से किरण कुमारी ने गांवों में मांगा वोट देवघर. मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या छह से जिला परिषद प्रत्याशी सह निवर्तमान जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने शनिवार को नागदह, भंडारो, अलकुई, तुम्बावेल समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement