देवघर: जिले के 13 सेंटरों पर टेट की परीक्षा शुक्रवार को होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में डीइओ इंद्र भूषण सिंह ने कहा कि सुरक्षा की पूरी तैयारी हो गयी है.
कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को दिशा निर्देश दे दिया गया है. देवघर में छह सेंटर बनाये गये है. वहीं मधुपुर में सात सेंटर बनाये गये है.
परीक्षा सुबह 11:30 से 1 बजे तक होगा और दूसरी पाली 3 बजे से 4:30 बजे तक होगी. उन्होंने कहा कि 25 छात्रों पर एक वीक्षकों को नियुक्त किया गया है. हर सेंटर पर दंडाधिकारी भी नियुक्त किये गये है.