देवघर: धनतेरस नौ नवंबर साेमवार को है. इस दिन धातु खरीदने से घर में धन की वृद्धि होती है. इस संबंध में पंडित कामेश्वरनाथ मिश्र ने बताया कि धनतेरस भगवान धन्वंतरी की पूजा की जाती है.
इसमें धातु खरीदने की परंपरा है. इसमें पीली धातु की विशेष महत्ता है. ऐसी मान्यताएं है कि सोना, पीतल आदि पीली धातु खरीदने से दो गुणा धन की वृद्धि होती है.
उन्होंने कहा कि राहु काल के समय किसी चीज की खरीदारी नहीं करें. यह सोमवार दिन के डेढ़ बजे के पहले तक है. इसके बाद धातु खरीद का उत्तम समय है. यह रात्रि साढ़े नौ बजे तक है. इस बीच एक घंटे के लिए भद्रा रहेगा. इसमें खरीदारी से बचने का प्रयास करना चाहिए. श्री मिश्र ने कहा कि धनतेरस में ब्राह्मण को अन्न, मुद्रा, धातु दान करने से विशेष फल मिलता है. बाबा की नगरी में ब्राह्मण को दान देने की प्रथा प्रचलित है.