एसबीआइ के गृह व वाहन त्रृण मेला का उद्घाटनफोटो सुभाष में कैपसन : आरमित्रा स्कूल ग्राउंड परिसर में वाहन ऋण के लिए चाबी सौंपते डीजीएम परेश चंद्र बारिक. – पहले दिन 22 वाहन ऋण व दो गृह ऋण स्वीकृत. संवाददाता, देवघर धनतेरस से ठीक पहले एसबीआइ की अोर से आरमित्रा स्कूल परिसर में सोमवार से दो दिवसीय(दो व तीन नवंबर)गृह व कार लोन मेले की शुरुआत हुई. डीजीएम परेश चंद्र बारिक ने दीप प्रज्वलित कर इसका विधिवत उदघाटन किया. इस अवसर पर डीजीएम ने अपने संबोधन में कहा कि,एसबीआइ की अोर से इस तरह के आयोजन ग्राहकों को जोड़ता है. कम समय में बिना परेशानी के उनकी जरूरतों के अनुसार ऋण मुहैया कराने को लेकर प्रयासरत रहते हैं. इस क्रम में विभिन्न शाखाअों की अोर से 22 वाहन ऋण व दो गृह ऋण स्वीकृत हुए. डीजीएम ने चयनित ग्राहकों को वाहन लोन के तौर पर गाड़ियों की चाबी सौंपी. इस अवसर पर एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक(आरएम)अमित कुमार, देवघर शाखा के सहायक महाप्रबंधक रवि प्रकाश, चीफ मैनेजर(पर्सनल)मधुकर कुमार, चीफ मैनेजर(रूरल) कौशलेंद्र कुमार, चीफ मैनेजर जीएन सहाय, चंद्रशेखर साह, सीएस सिन्हा समेत अन्य अधिकारी, कार डीलर व भवन निर्माता आदि उपस्थित थे.
?????? ?? ??? ? ???? ????? ???? ?? ???????
एसबीआइ के गृह व वाहन त्रृण मेला का उद्घाटनफोटो सुभाष में कैपसन : आरमित्रा स्कूल ग्राउंड परिसर में वाहन ऋण के लिए चाबी सौंपते डीजीएम परेश चंद्र बारिक. – पहले दिन 22 वाहन ऋण व दो गृह ऋण स्वीकृत. संवाददाता, देवघर धनतेरस से ठीक पहले एसबीआइ की अोर से आरमित्रा स्कूल परिसर में सोमवार से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement