चितरा. चितरा जामताड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित बांझीकेन मोड़ के पास डंपर द्वारा लाईजोरी गांव निवासी पांडु दास धक्का लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
इस दौरान चितरा कोलियरी के पदाधिकारी लोकेश सिंह जब जाम से होते हुए निकल रहे थे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो चालक उमेश यादव के साथ मारपिट की और बोलेरो को पत्थरबाजी कर क्षतिग्रस्त कर दिया. सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
बाद में पोलोजोरी पुलिस निरीक्षक जीवन मरांडी, बीपीआरओ सह दण्डाधिकारी श्रीराम तिवारी, चितरा थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी के द्वारा समझाने का काफी प्रयास किया गया और मुआवजा के तौर पर पीडि़त के परिजनों को 15000 रुपये दिये गये. इसके बाद ही जाम हटाया गया. वहीं घायल को आनन फानन में समाजसेवी मंजीत चौधरी ने उठाकर चितरा कोलियरी अस्पताल लाया जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया. बेहतर इलाज के लिए घायल को देवघर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
कहतें हैं एसडीपीओ
इस संबंध में मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि डंपर मालिक ने पीडि़त परिजन को 15000 मुआवजा दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बोलेरो चालक ने बोलेरो क्षतिग्रस्त करने व मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है.