कॉलेजों में दो पालियों में पढ़ाई की प्रक्रिया शुरू- कॉलेजों में तैयार की जा रही है विषयवार कक्षाओं की सूची- सूचीबद्ध की जा रही है प्राध्यापकों एवं संसाधन की कमी- कैबिनेट के फैसले के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसंवाददाता, देवघर झारखंड कैबिनेट के फैसले एवं सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका प्रशासन के निर्देश के बाद देवघर के विभिन्न कॉलेजों में दो पालियों में पढ़ाई कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. छठ पूजा के बाद दो पालियों में पढ़ाई की शुरुआत होने की संभावना है. दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद वर्तमान में कॉलेजों में दो पालियों में पढ़ाई कराने पर गंभीर मंथन चल रहा है. देवघर के विभिन्न कॉलेजों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर की तो कहीं मैन पावर की कमी है. बावजूद सिदो-कान्हू मुर्म विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देश के बाद कॉलेजों प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारी आरंभ कर दी है. कुछ कॉलेजों में विषयवार कक्षाओं की सूची, विषयवार प्राध्यापकों की कमी, संसाधन की कमी आदि की सूची तैयार की जा रही है. द्वितीय पाली में कक्षा आयोजन के लिए छात्रों के दाखिले के लिए भी अनुमति लेने की तैयारी चल रही है. क्वालिटी एजुकेशन के लिए मिला ग्रांट झारखंड कैबिनेट के फैसले में ही कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन एवं नियमित वर्ग कक्ष संचालन के लिए तत्काल सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका को दो करोड़ रूपये की मंजूरी मिली है. फैसले के तहत दूसरी पाली में कक्षा लेने वाले प्राध्यापकों को वर्ग कक्ष के हिसाब से तय राशि का भुगतान किया जायेगा. इससे पहले झारखंड सरकार ने राज्यभर के विश्वविद्यालय से दो पालियों में पढ़ाई सुनिश्चित कराने के लिए प्रस्ताव मांगा था. कक्षा के एवज में मिलेगी अतिरिक्त राशिफैसले के तहत दो पालियों में पढ़ाई कराने वाले प्राध्यापकों को अतिरिक्त राशि का भुगतान किया जायेगा. नियमित प्राध्यापक को तीन सौ रूपये प्रति क्लास, सेवानिवृत्त प्राध्यापक को छह सौ रूपये एवं नेट पास अभ्यर्थी को 500 रूपये के हिसाब से अतिरिक्त राशि का भुगतान किया जायेगा. प्राध्यापकों के लिए वर्ग कक्ष भी निर्धारित की गयी है. कॉलेज के नियमित प्राध्यापक द्वितीय पाली में प्रतिमाह अधिकतम 20 से 30 कक्षाएं ले सकेंगे. सेवानिवृत्त प्राध्यापक हर माह 20 से 40 कक्षाएं ले सकेंगे. नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी एक महीने में अधिकतम 60 कक्षाएं ले सकेंगे.
BREAKING NEWS
??????? ??? ?? ??????? ??? ????? ?? ????????? ????
कॉलेजों में दो पालियों में पढ़ाई की प्रक्रिया शुरू- कॉलेजों में तैयार की जा रही है विषयवार कक्षाओं की सूची- सूचीबद्ध की जा रही है प्राध्यापकों एवं संसाधन की कमी- कैबिनेट के फैसले के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसंवाददाता, देवघर झारखंड कैबिनेट के फैसले एवं सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका प्रशासन के निर्देश के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement