मधुपुर: देश के विभिन्न जगहों में हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं के विरुद्ध मधुपुर के बुद्धिजीवी व समाजसेवियों द्वारा संगठित नागरिक संगठन के बैनर तले गुरुवार को प्रतिकार मार्च स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय के प्रांगण से निकाली गयी.
प्रतिकार मार्च शहर के विभिन्न गलियों से होते हुए स्थानीय गांधी चौक में एक सभा के रूप में बदल गयी. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही. लोगों ने कहा कि दिल्ली में पांच वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म करना मानवता के शर्मसार करने वाली घटना है.
साथ ही मधुपुर के पथरचपटी में घटित सामूहिक दुष्कर्म की घटना में संलिप्त दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी व जिले में दो वरीय पदाधिकारियों द्वारा महिला के साथ यौन शोषण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गयी. लोगों ने ऐसी घटनाओं का प्रतिवाद करने व मोहल्ले में संगठन बनाने व समता मूलक समाज बनाने की अपील की.
लोगों ने देवघर में यौन शोषण आरोपित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. प्रतिवाद मार्च में समाज सेवी घनश्याम, धनंजय प्रसाद, जगदीश वर्मा, अस्तानंद झा, कुंदन भगत, प्रो. आशीष सिन्हा, अरुण निर्झर, भवानी, श्री किशुन, मृत्युजंय सिन्हा, लुकमान, कल्याणी मीणा शामिल थे.