मुंबई में कार्यरत टीवी शो के कैमरामैन पर प्राथमिकीटीवी शो क्राइम पेट्रोल व सावधान इंडिया का कैमरामैन है आरोपित ब्रजेश मंडल – पत्नी जूली ने दहेज प्रताड़ना के तहत नगर थाने में दर्ज कराया है मामला- पति समेत भैंसुर, देवर, सास, गोतनी, ननदोई, ननद व ननद के पुत्र को बनाया आरोपितसंवाददाता, देवघरबीएन झा रोड में रह रही जूली कुमारी उर्फ जूली मंडल उर्फ सिंह ने बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के मासूमगंज निवासी ब्रजेश मंडल सहित उनके अन्य परिजनों पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपित पति मुंबई में कार्यरत टीवी शो क्राइम पेट्रोल व सावधान इंडिया में बतौर कैमरामेन कार्यरत है. आरोपितों पर एकराय होकर दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले में पति ब्रजेश समेत भैंसुर राजेश मंडल, देवर अवधेश मंडल, सास रंजना देवी, गोतनी राधा देवी, ननदोई संजय नागराज, ननद मधु देवी व ननद की पुत्री कोमल को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि जूली की शादी ब्रजेश के साथ 28 मई 2013 को हुई थी. उपहार स्वरुप मायके वालों ने दो लाख रुपया नगद तीन लाख का जेवर व अन्य समान दिया था. शादी के बाद कुछ दिनों तक जूली ससुराल में ठीक रही. उसके बाद परिजनों द्वारा प्रताड़ित कर दहेज स्वरुप 10 लाख रुपया मांगने का दबाव दिया जाने लगा. छह जून को पति मुंबई चले गये. बाद में वह भी परिजनों के साथ मुंबई गयी. परिजन वहां उसे तरह-तरह की यातनाएं देते हुए गलत कराने का दबाव दे रहे थे. मुंबई से आने पर यहां प्रताड़ित करने पर वह महिला थाने में भी शिकायत लेकर पहुंची थी. इसके बाद कुछ दिनों तक ठीक रही. फिर से ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. 28 अक्तूबर को परिजन पूजा कराने की बात कह कर मंदिर लाने के दौरान सादा कागज पर हस्ताक्षर का दबाव दिया. इनकार किये जाने पर मारपीट कर कपड़ा भी फाड़ दिया. किसी तरह उनलोगों से जान बचायी तो सभी बुरे अंजाम की धमकी देकर चले गये. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 949/15 भादवि की धारा 498ए, 323, 34, 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
????? ??? ??????? ???? ?? ?? ???????? ?? ?????????
मुंबई में कार्यरत टीवी शो के कैमरामैन पर प्राथमिकीटीवी शो क्राइम पेट्रोल व सावधान इंडिया का कैमरामैन है आरोपित ब्रजेश मंडल – पत्नी जूली ने दहेज प्रताड़ना के तहत नगर थाने में दर्ज कराया है मामला- पति समेत भैंसुर, देवर, सास, गोतनी, ननदोई, ननद व ननद के पुत्र को बनाया आरोपितसंवाददाता, देवघरबीएन झा रोड में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement