17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?? ??? ? ????? ????? ?? ??? ??? ?? ??? ????

मखिया के तीन व वार्ड सदस्य के लिए तीन ने भरा परचाफोटो मेल से सारवां. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सारवां प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों से नारंगी पंचायत से मुखिया अभ्यर्थी आशा देवी, सारवां पंचायत से शिरो सिंह, पहारिया पंचायत से कृपालु […]

मखिया के तीन व वार्ड सदस्य के लिए तीन ने भरा परचाफोटो मेल से सारवां. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सारवां प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों से नारंगी पंचायत से मुखिया अभ्यर्थी आशा देवी, सारवां पंचायत से शिरो सिंह, पहारिया पंचायत से कृपालु वर्मा ने आरओ प्रियंका सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल किया. वार्ड सदस्य के लिये नारंगी पंचायत के वार्ड संख्या सात से सुजीत कुमार मिश्रा, बेजूकूरा वार्ड पांच से पिंकी देवी, लखोरिया वार्ड सात से चिंता देवी ने अनलसन लकड़ा के समक्ष अपना नामांकन परचा दाखिल किया. इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी विनोद कुमार दास बीएओ विजय कुमार देव, बीटीएम अजीत सिंह, बीसीओ, बीएचओ एसके चौधरी, राजीव रंजन, प्रधान सहायक ज्योतिंद्र दास, बीपीओ कमलकिशोर दास आदि मौजूद थे. प्रखंड मुख्यालय में धारा 144 लागू कर बैरिकेटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था संचालन में पुलिस के जवान मुस्तैद थे. इस अवसर पर चुनाव में भाग लेने के लिये मुखिया प्रत्याशी के लिये 92 व वार्ड सदस्य के लिये 283 नाजीर रसीद अमरनाथ दूबे, साकेत कुमार, प्रशांत कुमार दीनकर कुमार से लोगों ने कटवाया. अनोखे अंदाज में नामांकन को पहुंचेफोटो मेल से सारवां. त्रिस्तरीय चुनाव में नामांकन को लेकर मुखिया प्रत्याशी अनोखे अंदाज में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. इस अवसर पर एक और डोल नगाडों के धून पर लोग नृत्य कर रहे थे वहीं मुखिया पैदल तो प्रस्तावक घोडे पर चढ कर नामांकन को आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें