देवघर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण के नामांकन की अधिसूचना जारी हो गयी है. इसी के तहत प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गयी है. प्रथम चरण में तीन प्रखंड देवघर, मोहनपुर और देवीपुर में 22 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अरवा राजकमल ने प्रेस कांफ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिला परिषद के आठ पद, पंचायत समिति के 85, मुखिया के 68 व वार्ड सदस्य 848 पद पर उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. डीसी ने बताया कि तीनों चरणों का चुनाव समाप्त होने के बाद देवघर जिले के लिए 13 दिसंबर को मतगणना होगी. देवघर अनुमंडल का देवघर में और मधुपुर अनुमंडल का मधुपुर में काउंटिंग होगा.
नामांकन का समय 11 से 3 बजे तक
डीसी ने बताया कि पहले चरण का नामांकन 26 से 30 अक्तूबर तक होगा. जो भी उम्मीदवार फॉर्म भरेंगे, नामांकन दाखिल करने का समय उनके लिए 11 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है. उम्मीदवार के अलावा दो अन्य व्यक्ति नामांकन के लिए अंदर जा सकेंगे. 31 अक्तूबर से दो नवंबर के बीच नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. तीन से चार नवंबर कर नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित है. पांच नवंबर को सभी उम्मीदवार जो चुनाव मैदान में बचेंगे, उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. दूसरे चरण की अधिसूचना 29 अक्तूबर को जारी होगी.
2,64,261 मतदाता चुनेंगे अपना प्रतिनिधि
डीसी ने बताया कि तीन प्रखंडों के 2,64,261 मतदाता अपने-अपने क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इसमें 1,38,882 पुरुष और 1,25,379 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में डीडीसी मीना ठाकुर, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी इंदु गुप्ता, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा, डॉ सुनील तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा पूरी : एसपी
प्रेस कांफ्रेंस में देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था की सारी तैयारी की समीक्षा कर ली गयी है. फ्लाइंग स्क्वायड सहित सभी बूथों पर सशस्त्र बलों के तैनाती हो, इसके लिए फोर्स की डिमांड की गयी है. अभी तक आचार संहिता उल्लंघन का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है.