देवघर. दुर्गा पूजा की व्यस्तता में चोरों की सक्रियता नगर थाना क्षेत्र में बढ़ गयी है. हर दिन नगर क्षेत्र से चोर औसतन एक बाइक की चोरी कर फरार हो रहा है.
सोमवार की शाम में चोरों ने शंकर टॉकीज के समीप बिलासी टाउन में भी एक बाइक उड़ा ली है. इस संबंध में उक्त मुहल्ला निवासी लालगोविंद प्रसाद सिन्हा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि बाजार से लौट कर घर के बाहर में उसने अपनी स्पलैंडर बाइक (जेएच 15 डी 5602) हैंडिल लॉक कर खड़ी किया.
करीब साढ़े आठ बजे रात्रि बाहर निकला तो गाड़ी गायब थी. खोजबीन के बाद कुछ सुराग नहीं मिला तो थाने में शिकायत देने पहुंचा. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 934/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.