देवघर. जिले में चल रहे जितने भी दाल-भात केंद्र हैं, सभी की जांच होगी. इसके लिए डीसी के स्तर से जांच टीम का गठन होगा. उक्त आदेश राज्य के मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीसी को दिया है.
मुख्य सचिव ने कहा है कि जांच रिपोर्ट सीधे उन्हें ही भेजा जाये ताकि सरकार के स्तर से इस बात की समीक्षा की जा सके कि दाल-भात केंद्र जिस उद्देश्य से खोला गया था, उसकी पूर्ति हो रही है या नहीं. इस तरह संतालपरगना के सभी जिलों के डीसी को उक्त आशय का निर्देश दिया गया है. ज्ञात हो कि देवघर सहित सभी जिले में के लगभग सभी प्रखंड, कचहरी परिसर व शहर के कुछ भागों में दाल भात केंद्र का संचालन हो रहा है. जहां गरीब तबके के लोगों को पांच रुपये में दाल-भात खिलाया जा रहा है.