देवघर: न्यायिक दंडाधिकारी सह सब जज दो अजय कुमार सिंह की अदालत द्वारा पीसीआर केस नंबर 1198/13 के पांच आरोपितों पंचायत सेवक प्रदीप कुमार सिन्हा, मुखिया संतोष कुमार झा, नंदकिशोर झा, रणधीर कुमार झा व सूरज कुमार झा के विरुद्ध वारंट जारी हुआ है. इन सबों की अग्रिम जमानत आवेदन पहले ही खारिज हो चुकी है.
सभी आरोपित कुंडा थाना के काशीडीह के रहने वाले हैं. एक आरोपित सारवां थाना के पहाड़िया गांव का है. यह मुकदमा चांदडीह गांव के रहने वाले सगीर आलम ने न्यायालय में दर्ज कराया है. आरोप है कि मनरेगा में सरकारी राशि का गबन साजिश के तहत कर लिया गया. तकरीबन 2.08 लाख रुपये के गबन का आरोप दर्ज परिवाद में है.
कहा है कि बगैर खुदाई किये एक तालाब के नाम से उक्त राशि का फरजीवाड़ा किया गया है. अदालत ने सभी आरोपिताें के विरुद्ध साजिश करने व राशि गबन करने की शिकायत को प्रथम दृष्टया सही पाकर संज्ञान लिया है और वारंट जारी किया है.