Advertisement
देवघर में 92.82 करोड़ से बनेगा तीन रेल ओवर ब्रिज
देवघर : देवघर जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. लोगों द्वारा लंबे समय से तीन रेल ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग पूरी होने वाली है. आरओबी नहीं होने के कारण रोजाना लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ता था. अब देवघर आने-जाने वालों को जाम से मुक्ति मिलेगी. क्योंकि इस्टर्न रेलवे ने […]
देवघर : देवघर जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. लोगों द्वारा लंबे समय से तीन रेल ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग पूरी होने वाली है. आरओबी नहीं होने के कारण रोजाना लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ता था.
अब देवघर आने-जाने वालों को जाम से मुक्ति मिलेगी. क्योंकि इस्टर्न रेलवे ने जसीडीह-बैद्यनाथधाम रेल लाइन के बीच सत्संग हॉल्ट के पास, शंकरपुर-जसीडीह रेल लाइन नवाडीह और मधुपुर-जोड़ामो मुख्य रेल लाइन के बीच बनने वाले तीन रेल ओवर ब्रिज का टेंडर निकाल दिया है. 92.82 करोड़ रुपये की लागत से तीनों आरओबी का निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के 15 महीने के अंदर पूरा हो जायेगा. टेंडर 24 नवंबर 2015 को खोला जायेगा.
कहां-कहां बनेगा आरओबी
इस्टर्न रेलवे ने जो टेंडर निकाला है उसके अनुसार, आसनसोल डिवीजन के हावड़ा मेन लाइन सेक्शन में गेट नंबर 27 के बीच शंकरपुर-जसीडीह के बीच 29.39 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी का निर्माण होगा. वहीं 21.93 करोड़ रुपये की लागत से जसीडीह-बैद्यनाथधाम के बीच गेट नंबर 4/इ सत्संग हॉल्ट के पास रेल ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. इसके अलावा तीसरा आरओबी मधुपुर-जोड़ामो मुख्य रेल लाइन पर बनेगा, जिसके लिए पूर्व में भी टेंडर निकला था. लेकिन सिंगल टेंडर गिरने के कारण फिर से इस्टर्न रेलवे ने टेंडर निकाला है. इसकी लागत 41.50 करोड़ रुपये होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement