21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवता के रक्षक थे परशुराम

देवघर: भगवान परशुराम दशावतार एवं सात चिरजीवियों में से एक है, ये शस्त्र एवं शास्त्र में समन्वयकर्ता थे. उन्होंने मानवता की रक्षार्थ, 21 बार धरती पर अत्याचारियों का विनाश कर मानवता की रक्षा की. ये बातें भगवान परशुराम की जयंती समारोह पर मुख्य अतिथि गोविंद डालमियां ने कहीं. कार्यक्रम में शुभेश्वर झा, ओम प्रकाश छावछरिया, […]

देवघर: भगवान परशुराम दशावतार एवं सात चिरजीवियों में से एक है, ये शस्त्र एवं शास्त्र में समन्वयकर्ता थे. उन्होंने मानवता की रक्षार्थ, 21 बार धरती पर अत्याचारियों का विनाश कर मानवता की रक्षा की. ये बातें भगवान परशुराम की जयंती समारोह पर मुख्य अतिथि गोविंद डालमियां ने कहीं.

कार्यक्रम में शुभेश्वर झा, ओम प्रकाश छावछरिया, श्याम सुंदर शर्मा, पवन कुमार शर्मा, राम सेवक गुंजन, राम नाथ ठाकुर, आचार्य नरेंद्र नाथ ठाकुर व अन्य वक्ताओं ने परशुराम जी के जीवनी पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम नगर भवन में मारवाड़ी ब्राह्नाण संघ के तत्वावधान में आयोजित की गयी. कार्यक्रम के शुरुआत मुख्य अतिथि गोविंद डालमियां ने दीप प्रज्जवलित कर किया. रविवार को सुबह में मारवाड़ी ब्राह्नाण संघ भवन से प्रभात फेरी निकाला गया. फेरी धोबिया टोला, आजाद चौक, बड़ा बाजार, मंदिर पास होते भैरों बाजार, शशि भूषण राय रोड एवं ड्रोलिया चौक, लक्ष्मी मार्केट से गंगा हरि लेन होते ब्राह्नाण संघ भवन पहुंची. प्रभात फेरी में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए थे. परशुराम जी के जय-जय कार के नारे लगाये गये. मधुपुर त्न शहर के सीताराम डालमियां रोड स्थित ब्रह्ना ऋषि आश्रम निर्माण स्थल में रविवार को भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनी. इस अवसर पर हवन-पूजन के उपरांत ब्रह्ना ऋषि समाज के लोगों ने शोभा यात्र निकाल कर शहरी व ग्रामीण इलाकों का भ्रमण किया.

शादी में फिजूल खर्ची हो बंद
मौके पर राज्य सभा सांसद जय प्रकाश सिंह ने कहा कि लड़के व लड़कियों का भेदभाव खत्म होना चाहिए. शादी में फिजूल खर्ची बंद करने के लिए समाज के लोगों को आगे आने की जरूरत है. रास सांसद ने शादी-ब्याह में दहेज प्रथा बंद करने की वकालत की. बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज में इन्हें बराबरी का हक मिलनी चाहिए. उन्होंने युवाओं को एकजूट होने का आह्वान किया.

मानसिकता बदलने की जरूरत
पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. उन्होंने महिलाओं के प्रति समाज से मानसिकता बदलने पर जोर दिया. उन्होंने सामाजिक कल्याण के लिए लोगों से भागीदारी की अपील की.

धर्मशाला निर्माण को मिलेगी राशि
इस अवसर पर श्री सिंह ने ब्रह्ना ऋषि आश्रम धर्मशाला निर्माण के लिए 25 लाख व सड़क निर्माण के लिए 5 लाख रुपये अपने मद से देने की घोषणा की.

सभा को जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह, प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, प्रो सुमन लता, भाजपा नेत्री विशाखा सिंह, शिक्षक जयप्रकाश सिंह, भरत लाल भैया, अधीर भैया आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रभु दयाल शर्मा, पुष्प लता शर्मा, मनोज राय, विक्रम भोक्ता, विजय राय, प्रवीन राय, सुमित सौरभ, मुकेश भैया, चंदन भैया, नीरज राय, मुकेश शर्मा, सुशील सिंह, टटन सिंह, गौतम राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें