घायल छात्र की मां ने यह आरोप लगाते कहा कि उसने इसकी शिकायत जसीडीह थाने में की है. इस संबंध में घायल विपीन की मां व जनकपुर गांव निवासी नारायण रमानी की पत्नी मीना देवी ने बताया कि उसका पुत्र विपिन की आंख में जख्म देखी तो इसके बारे में जानकारी ली. बेटे ने कहा कि बीते सप्ताह विद्यालय की रूबी मैडम ने उसे सब्जी घर पहुंचाने कहा, जब नहीं पहुंचाया तो मैडम ने उसकी ओर कलम फेंका जो उसकी आंख में लगी.
इससे आंख में जख्म हो गया. मीना देवी ने आगे बताया कि इसके बाद विपिन को देवघर के एक आंख के डाॅक्टर को दिखाया तो उन्होंने डॉक्टर के बारे में जानकारी देते जामताड़ा ले जाने को कहा. पैसे के अभाव में बाहर नहीं ले जा सकी. सोमवार को देवघर सदर अस्पताल में आंख के एक डाक्टर को दिखाया. लेकिन उसने भी बाहर ले जाने की सलाह दी. गरीबी के कारण पुत्र को बाहर ले जाकर डॉक्टर को दिखाना संभव नहीं है. इसके बाद जसीडीह थाना में शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है.