पुलिस के अनुसार उसके द्वारा स्कूल से लौट रहे विलियम्स टाउन इलाके के एक नवम कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को थाना गेट के सामने रोक कर बाइक की चाबी दी गयी और थाने से पल्सर बाइक निकाल कर लाने को कहा. उक्त छात्र पल्सर बाइक स्टार्ट ही कर रहा था कि सामने बैठे हवलदार ने उसे रोक कर पूछताछ की.
Advertisement
नगर थाने में जब्त पल्सर निकालने का प्रयास
देवघर: नगर थाने में जब्त कर रखी गयी एक पल्सर (जेएच 15 इ 6393) बाइक निकालने के प्रयास में पुलिस द्वारा मानसिंघी इलाके के एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के अनुसार उसके द्वारा स्कूल से लौट रहे विलियम्स टाउन इलाके के एक नवम कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को थाना गेट […]
देवघर: नगर थाने में जब्त कर रखी गयी एक पल्सर (जेएच 15 इ 6393) बाइक निकालने के प्रयास में पुलिस द्वारा मानसिंघी इलाके के एक युवक को हिरासत में लिया गया है.
सामने थाना गेट पर खड़े युवक को दिखाते हुए कहा कि उसी ने चाबी देकर पल्सर बाहर निकालने कहा. तुरंत पुलिस ने थाने गेट के पास खड़े युवक को हिरासत में ले लिया. इसके बाद छात्र के अभिभावक को फोन कर थाना बुलाया गया और पूरे मामले की जानकारी दी गयी.
छात्र के अभिभावक ने उसकी गलती के लिये क्षमा मांगते हुए कहा कि नादानी में उससे यह गलती हुई है. तत्काल नगर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने जहां से सूरज मिश्रा को पकड़ कर लाया था, वहीं से उसकी हंक (जेएच 15 इ 0207) और एक बुलेट बाइक (जेएच 15 एफ 6888) को भी जब्त कर थाना लाया था. अब भी नगर पुलिस सूरज समेत मानसिंघी इलाके के पल्सर बाइक के दावेदार युवक को हिरासत में रख कर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement