महिला का बायां हाथ कटा हुआ था व शरीर के कई हिस्से में चोट थी. बेहोशी की हालत मोहनपुर थाने के एएसआइ उपेन्द्र सिंह व अन्य ग्रामीणों के सहयोग महिला को एंबुलेंस के जरिये सदर अस्पताल भेजा गया. इस क्रम में रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया व अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पति कामेश्वर मंंडल ने पुलिस को बताया कि वह काम करने देवघर गये थे, इसी क्रम में खाना बनाने को लेकर सास-बहु में झगड़ा हुआ. गुुस्सा कर पत्नी घर से निकल गयी व इस दौरान काफी खोजबीन की जा रही थी.
तभी सूचना मिली कि एक महिला रेलवे ट्रैक में पड़ी हुुई है. घटना की सूचना मिलने पर जसीडीह के आरपीएफ एसआइ मनोज कुमार व विनोद कुमार भी पहुंचे़