17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला रेतकर जैप 5 के रसोइया की हत्या

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित जैप पांच के सरकारी रसोइया शिवचंद्र सिंह (57) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर कर दी. शिवचंद्र की लाश जैप 5 से तीन किलोमीटर दूर डुमरथर गांव के समीप सड़क किनारे मिली. शिवचंद्र सिंह वैशाली जिला बिहार के तिसयोता थाना अंर्तगत पिंदोता गांव के रहने वाले थे. वे इन […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित जैप पांच के सरकारी रसोइया शिवचंद्र सिंह (57) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर कर दी. शिवचंद्र की लाश जैप 5 से तीन किलोमीटर दूर डुमरथर गांव के समीप सड़क किनारे मिली. शिवचंद्र सिंह वैशाली जिला बिहार के तिसयोता थाना अंर्तगत पिंदोता गांव के रहने वाले थे.

वे इन दिनों देवघर शहर सटे रामपुर में मकान बनाकर रहते थे. परिजनों के अनुसार शिवचंद्र सिंह रोज चार बजे जैप पांच में काम करने जाते थे व रात्रि नौ बजे लौटते थे. मंगलवार को भी शिवचंद्र जैप में रसोइया का काम कर रात आठ बजे घर के लिए निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे. बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को लाश होने की सूचना दी. इसके बाद मृतक के पुत्र दिनेश सिंह व विक्रम सिंह ने शव की पहचान की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें