नाला भी क्षतिग्रस्त है. पांच दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है. मुहल्लावासी अंधेरे में हैं. विभाग को जानकारी देने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर दुरूस्त नहीं किया गया है. यहां पेयजल का घोर संकट है. लेकिन, पेयजलापूर्ति पाइप लाइन का विस्तार नहीं किया गया है. संक्रमण की रोकथाम के लिए अब तक रासायनिक तत्व का छिड़काव तक नहीं किया गया है.
पार्षद ने कहा है कि नगर निगम के पदाधिकारी से अबतक सिवास अश्वासन के कुछ हासिल नहीं हुआ है. पार्षद ने महापौर, उप महापौर, डीसी, एसडीओ आदि को भी पत्र भेजा है.