देवघर. झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मी संघ के बैनर तले झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर के कर्मचारी मांगों के समर्थन में कलमबंद-कंप्यूटर बंद हड़ताल पर हैं. तीन दिवसीय हड़ताल की वजह से कार्यालय व प्रखंड स्तर पर कामकाज प्रभावित हुआ है. लंबित मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने के लिए संघ का एक शिष्टमंडल मंडल सूबे के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से कर्मियों ने कहा है कि छठा वेतनमान के आधार पर राज्य कार्यकारिणी द्वारा पारित एवं लंबित वेतन का निर्धारण, ग्रुप बीमा की सुविधा अविलंब लागू करने, 20 प्रतिशत की वृद्धि का लाभ बगैर किसी शर्त के लागू करने, भविष्य निधि की कटौती व नियमितिकरण की मांग की. संघ के सचिव संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि मांगों के समर्थन में 30 सितंबर तक कलमबंद-कंप्यूटर बंद हड़ताल पर सभी कर्मचारी रहेंगे.
मांगें पूरी नहीं हुई तो पांच अक्तूबर से राजभवन के समक्ष धरना व आमरण-अनशन किया जायेगा. शिष्टमंडल में प्रदेश उप सचिव संतोष कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष रमेश झा, शशि प्रकाश सिंह, कुलदीपक अग्रवाल, सतीश मिश्र, रोशन सिंह, शशिकांत, संदीप मोदी, पार्थो सेन, प्रकाश मंडल, सुनील वरनवाल आदि शामिल थे.