खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अभी अनाज मिलना शुरू हुआ तो देवघर जिले के आधे चयनित लाभुक सरकार से इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित हो जायेंगे. देवघर में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 2.17 लाख परिवारों को चिह्नित किया गया है. विभाग के अनुसार अधिनियम के तहत अब तक पूरे जिले में महज 40 हजार लाभुकाें के बीच इस योजना का राशन कार्ड वितिरत किया गया है. जबकि कुल 2.17 लाख परिवार-लोगों के नाम से जारी होने वाले राशन कार्ड की छपाई नहीं हुई है.
हालांकि विभाग 15 अक्तूबर से पहले सभी 2.17 लाख परिवारों के बीच राशन कार्ड वितिरत कर आवंटन प्राप्त होते ही अनाज वितरण शुरू करने का दावा कर रही है.