17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश वाहन से लूट मामले में पूछताछ जारी

देवघर: सारठ-देवघर मुख्य मार्ग सारवां थाना क्षेत्र के मनीगढ़ी पुलिया के समीप आरसीआइ कैश मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी के कैश वाहन से 15 लाख लूट मामले में पूछताछ जारी है. अब तक पुलिस किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी है. इस मामले में पुलिस ने हाल के दिनों में जेल से छूटे आरोपितों के बारे में […]

देवघर: सारठ-देवघर मुख्य मार्ग सारवां थाना क्षेत्र के मनीगढ़ी पुलिया के समीप आरसीआइ कैश मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी के कैश वाहन से 15 लाख लूट मामले में पूछताछ जारी है. अब तक पुलिस किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी है. इस मामले में पुलिस ने हाल के दिनों में जेल से छूटे आरोपितों के बारे में पता किया. बावजूद पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा. मामले में घटना के बाद से ही पुलिस की अलग-अलग छह टीमों ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी भी की थी. बावजूद कुछ खास हाथ नहीं लग सका. अब भी पुलिस द्वारा एक कर्मी अरुण कुमार मंडल से पूछताछ की जा रही है.

इसके अलावा अन्य कर्मियों के मोबाइल के कॉल डिटेल्स भी पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं. फिर भी अपराधियों के कोई लिंक पुलिस को नहीं मिला है. बताते चलें कि घटना को लेकर अरुण के बयान पर ही सारवां थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले में अज्ञात पांच-छह अपराधियों को आरोपित बनाया गया था. इस संबंध में सारवां थाना कांड संख्या 222/15 भादवि की धारा 395, 397 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

एसपी ने की कैश मैनेजमेंट कर्मियों के साथ बैठक
एसपी ए विजयालक्ष्मी ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में कैश मैनेजमेंट कर्मियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान एसपी ने कैश मैनेजमेंट कर्मियों को सुरक्षा के सारे नियमों के अनुपालन करने के आदेश दिये.

सतर्कता के तौर पर पुलिस अधिकारियों के नंबर रख कर किसी तरह की सुरक्षा संबंधी सूचना आदान-प्रदान करने की बात कही. वहीं बिना पुख्ता सुरक्षा व कैश वाहन के बगैर मोटी रकम बाहर ले जाने को नहीं कहा. बैंक प्रावधानों को अक्षरश: अनुपालन करने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें