यह सुबह से देर शाम तक चला़ इसमें देर शाम तक अनुयायियों ने आनंद उठाया़ कार्यक्रम की शुरुआत सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उषा कीर्तन से की गयी़ इसके उपरांत सुबह 5:28 बजे ठाकुरबाड़ी में सामूहिक प्रार्थना सह अर्ध्यांजलि व प्रणाम हुए. श्रीश्री दादा के सान्निध्य में श्रीश्री ठाकुर जी का अमिय ग्रंथादि पाठ किया गया. सुबह सात बज कर पांच मिनट पर श्रीश्री आचार्य देव ने श्रीश्री ठाकुर जी की पूर्ण आविर्भाव जन्म लग्न की घोषणा की़.
Advertisement
बाबानगरी में उतर आया लघु भारत
देवघर: श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी की 128वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया़ इस अवसर पर देश के कोने-कोने से ठाकुर जी के अनुयायी सतसंग नगर पहुंचे़ इससे पूरा सतसंग नगर अनुयायियों से भर गया़ सतसंग की सड़कों पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिली़ इसमें बड़ी संख्या में महिला व बच्चे भी शामिल हुए़ […]
देवघर: श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी की 128वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया़ इस अवसर पर देश के कोने-कोने से ठाकुर जी के अनुयायी सतसंग नगर पहुंचे़ इससे पूरा सतसंग नगर अनुयायियों से भर गया़ सतसंग की सड़कों पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिली़ इसमें बड़ी संख्या में महिला व बच्चे भी शामिल हुए़ वंदे पुरुषोत्तमम से सतसंग नगर सहित आस-पास का क्षेत्र गूंज उठा़ इस अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
इसके उपरांत सुबह साढ़े सात बजे वेद भवन में विश्व शांति कामना हेतु स्वात्ययन यज्ञ किया गया़ रात्रि आठ बजे नाटक का मंचन किया गया़ इसमें कोलकाता के कलाकारों ने हिस्सा लिया़ .
दही-चूड़ा का लगा भोग
श्रीश्री ठाकुर जी व बड़ मां को सुबह में दही-चूड़ा का भोग लगाया गया़ इसे लेने के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गयी़ इसमें महिला-पुरुष सभी समान रूप से शामिल हुए़ भक्तों को कतारबद्ध कर महाप्रसाद दिया गया.
बांकुड़ा जिला को मिला आनंद बाजार का दायित्व
अनुयायियों को प्रसाद स्वरूप भर पेट भोजन कराया गया़ आनंद बाजार भवन परिसर में एक बार में पांच हजार से अधिक अनुयायियों को बिठाने की व्यवस्था की गयी थी़ इस बार आनंद बाजार का दायित्व बांकुड़ा जिला को मिला था़ वहां से तीन दिन पहले से ही कार्यकर्ता तैयारी में जुट गये थे़
देवघर बना लघु भारत
जन्म तिथि उत्सव में शामिल होने के लिए अनुयायियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें देश के बंगाल, बिहार, झारखंड, दिल्ली, यूपी, एमपी, हरियाणा, पंजाब, ओड़िशा, असम, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, हिमांचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, मणिपुर, अगरतल्ला आदि देश के लगभग सभी प्रांतों से लोग पहुंचे. देवघर के सतसंग में लघु भारत उतर आया था.
खूब खरीदी गयी श्रीश्री ठाकुर जी की तसवीर
सतसंग में सड़क किनारे दोनों ओर कई चीजों की अस्थायी दुकानें सज गयी थीं. लोगों ने सबसे अधिक श्रीश्री ठाकुर जी व बड़ मां की तसवीरों को खरीदा़ .
बबाय दा ने सुनी अनुयायियों की समस्या
लोगों ने बबाय दा के पास अपनी समस्याओं को रखा़ उन्होंने श्रीश्री ठाकुर जी की बताये मार्गों पर चलने की सलाह दी़ इसी में हर समस्या का समाधान बताया़
श्रीश्री आचार्य देव ने दिये दर्शन
सुबह व शाम दो बार श्रीश्री आचार्य देव ने अनुयायियों को दर्शन दिये़ लोगों ने प्रणाम कर आर्शीवाद लिया़ इसे सफल बनाने में सीपाय दा, बिंकी दा, आलोक दा, सचिव कार्तिक चंद्र सरकार, समीर बनर्जी, शांतिकर, समीर पर्वत, ब्रजो साहो, दीपानंद प्रसाद, शिवानंद उर्फ राजू दा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement