14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड ऊर्जा ट्रांसमिशन के एमडी अमीत कुमार पहुंचे देवघर, कहा मधुपुर ग्रिड सब स्टेशन का काम एक सप्ताह में

देवघर : मधुपुर में 2 गुणा 50 एमवीए क्षमता वाला 132/33 ग्रिड सब स्टेशन निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण हो जायेगा. देवघर-जामताड़ा लाइन में निर्माणाधीन दो टावर का काम एक सप्ताह के अंदर पूर्ण होने के बाद मधुपुर ग्रिड सब स्टेशन का ट्रांसफॉर्मर चार्ज कर दिया जायेगा. अक्तूबर माह में लाइन चालू कर […]

देवघर : मधुपुर में 2 गुणा 50 एमवीए क्षमता वाला 132/33 ग्रिड सब स्टेशन निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण हो जायेगा. देवघर-जामताड़ा लाइन में निर्माणाधीन दो टावर का काम एक सप्ताह के अंदर पूर्ण होने के बाद मधुपुर ग्रिड सब स्टेशन का ट्रांसफॉर्मर चार्ज कर दिया जायेगा.
अक्तूबर माह में लाइन चालू कर दिया जायेगा. उक्त बातें झारखंड ऊर्जा ट्रांसमिशन के एमडी अमीत कुमार रविवार को देवघर सर्किट हाउस में कही. एमडी ने कहा कि मधुपुर ग्रिड सब स्टेशन चालू होने के बाद जामताड़ा लाइन से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी. देवघर में बिजली की आवश्यकता व लोड को देखते हुए डाबरग्राम ग्रिड में 50 एमवीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया गया है. यथाशीघ्र ट्रांसफॉर्मर इंस्टॉल कर लिया जायेगा. जामताड़ा पावर ग्रिड में भी लोड को देखते हुए 50 एमवीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा.

एमडी ने विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली की उपलब्धता एवं ट्रांसमिशन लाइन के बारे में जानकारी ली. पदाधिकारियों ने तकनीकी समस्याओं से भी एमडी को अवगत कराया. ट्रांसमिशन के अधीक्षण अभियंता बीपी भगत, सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार, डीएफओ ममता प्रियदर्शी आदि उपस्थित थे. वर्तमान में देवघर एवं संताल परगना में पावर की उपलब्धता के बारे में जानकारी पदाधिकारियों से ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें