Advertisement
कृष्णा सागर डैम निर्माण के लिए एमपी ने दिये एक करोड़
देवघर: गोड्डा संसदीय क्षेत्र के तीन सिंचाई परियोजना के दिन बहुरने वाले हैं. इसमें देवघर जिले के करौं प्रखंड स्थित पाथरौल गांव में वर्षों पुरानी कृष्णा सागर डैम व गोड्डा जिले के कोआ व हरना वीयर है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने तीनों सिंचाई परियोजना को पूरा करने के लिए अपने एमपी फंड से दो […]
देवघर: गोड्डा संसदीय क्षेत्र के तीन सिंचाई परियोजना के दिन बहुरने वाले हैं. इसमें देवघर जिले के करौं प्रखंड स्थित पाथरौल गांव में वर्षों पुरानी कृष्णा सागर डैम व गोड्डा जिले के कोआ व हरना वीयर है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने तीनों सिंचाई परियोजना को पूरा करने के लिए अपने एमपी फंड से दो करोड़ रुपये दिये हैं. सांसद श्री दुबे ने इसके लिए गोड्डा के डीसी हर्ष मंगला को उक्त परियोजना को पूरा करने के लिए एमपी फंड की राशि मुक्त करने का निर्देश दिया है. सांसद ने डीसी को पत्र भेज दिया है.
इसमें कृष्णा सागर डैम के लिए एक करोड़ व कोआ तथा हरना वीयर के लिए 50-50 लाख रुपये देने का पत्र डीसी को भेजा है. उक्त परियोजनाओं में शेष कार्य मनरेगा की राशि से होगी. कृष्णा सागर डैम के लिए 1985 में बिहार सरकार ने एक करोड़ रुपये स्वीकृत की थी़ उसके बाद प्राक्कलन रीवाइज हुआ व योजना लटक गयी थी़ कृष्णा सागर डैम का निर्माण पूरा होने से दो हजार हेक्टेयर खरीफ व एक हजार हेक्टेयर भूमि में रबी फसल की सिंचाई होगी.
तीनों सिंचाई याेजना चालू होने से इस क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ मिलेगा. इन योजनाओं को पूर्ण करने के लिए एमपी फंड से दो करोड़ रुपया दिया गया है़ शेष राशि मनरेगा से खर्च की जायेगी़ चूंकि मनरेगा की पहली प्राथमिकता सिंचाई है़ वैसे और भी राशि की जरुरत इस योजना में पड़ेगी तो कोल इंडिया से राशि दिलायी जायेगी.कोल इंडिया से बात हुई है़
– निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement