चोरी गयी समान की कीमत डेजी ने करीब ढ़ाई लाख रुपये बतायी है. इस संबंध में पड़ोस के एक व्यक्ति पर ही उनलोगों ने घटना की आशंका जताते हुए कहा है कि जाने के पूर्व उससे उन्होंने उधार दिये पैसे की मांग की थी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
Advertisement
जैप आरक्षी के घर से नगदी-जेवरात की चोरी
देवघर: नगर थानांतर्गत बरमसिया गांधीनगर गली नंबर पांच निवासी जैप तीन के आरक्षी रामेश्वर दास के घर का ताला तोड़ कर नगदी जेवरात, बरतन व कपड़ा समेत करीब ढ़ाई लाख के समान की चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रामेश्वर की पत्नी डेजी कुमारी ने लिखित शिकायत थाने में दी […]
देवघर: नगर थानांतर्गत बरमसिया गांधीनगर गली नंबर पांच निवासी जैप तीन के आरक्षी रामेश्वर दास के घर का ताला तोड़ कर नगदी जेवरात, बरतन व कपड़ा समेत करीब ढ़ाई लाख के समान की चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रामेश्वर की पत्नी डेजी कुमारी ने लिखित शिकायत थाने में दी है. जिक्र है कि 11 सितंबर को वह घर में ताला बंद कर बैंक पीओ की परीक्षा देने धनबाद गयी. परीक्षा देकर दूसरे दिन शाम में वापस लौटी तो घर के तीन कमरे का ताला टूटा पाया. नगदी 15 हजार रुपया सहित तीन सोने की चेन, तीन जोड़ा पायल, दो नथ, तीन नकचन, तीन अंगूठी, एक मंगटीका, पांच लॉकेट, चांदी का कलम, थाली, कांसा बरतन व कपड़ा आदि चोरों ने चोरी कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement