हावड़ा से ट्रेन खुलने के बाद एक युवक ने दोनों से दोस्ती कर ली और विश्वास में लेने के बाद उनलोगों को नशीला बिस्कुट खिला दिया. इससे उक्त दोनों यात्री बेसुध हो गये. इसके बाद नशाखुरान गिरोह के उस सदस्य ने इन दोनों यात्रियों के पास से करीब 20 हजार रुपया नगदी सहित मोबाइल, कपड़ा व अन्य सामान उड़ा लिया. मौका पाकर इन दोनों यात्रियों का सामान लेकर वह रास्ते में ही ट्रेन से किसी स्टेशन पर उतर कर फरार भी हो गया. गजानंद महतो को गिरिडीह जाने के लिए मधुपुर में उतरना था, किंतु बेसुध होने के कारण वह नहीं उतर सका.
यात्रियों ने ट्रेन पर इन दोनों यात्रियों को बेहोश देखा तो जसीडीह स्टेशन पर आकर ट्रेन रुकते ही रेल पुलिस को सूचित किया. रेल पुलिस ने इन दोनों को उतारने के बाद प्राथमिक उपचार के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. बाद में रेल पुलिस से मामले की जानकारी पाकर दोनों के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. इलाज के बाद देर शाम में इन दोनों यात्रियों की हालत ठीक पाकर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने अस्पताल से छुट्टी कर दी. इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक जसीडीह रेल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.