10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंपास टाउन डकैती कांड में परत-दर-परत हो रहे खुलासे, बरामद यामाहा कोरियासा के युवक की

देवघर: नगर थानांतर्गत बंपास टाउन निवासी हरीश तोलासरिया के घर डकैतों की छूटी हुई यामाहा बाइक का भी पुलिस ने पता कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त बाइक कुछ महीने पूर्व स्थानीय यामाहा शो-रुम से खरीदी गयी थी, जो वार्ड नं-16 के हाउस नंबर-5 कोरियासा निवासी रामू दास पिता कोकी दास के नाम […]

देवघर: नगर थानांतर्गत बंपास टाउन निवासी हरीश तोलासरिया के घर डकैतों की छूटी हुई यामाहा बाइक का भी पुलिस ने पता कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त बाइक कुछ महीने पूर्व स्थानीय यामाहा शो-रुम से खरीदी गयी थी, जो वार्ड नं-16 के हाउस नंबर-5 कोरियासा निवासी रामू दास पिता कोकी दास के नाम से है.

गाड़ी क्रय करते वक्त अमित का नाम नोमीनी में शो-रूम में लिखाया गया था. इससे पता चल गया कि डकैती कांड में संलिप्त अमित ही उक्त बाइक को उपयोग करता था. पुिलस ने शोरूम के सीसीटीवी फुटेज से फोटो भी निकाली थी. इसी आधार पर रविवार देर रात में पुलिस छापेमारी के लिए अमित के घर कोरियासा पहुंची.


पुलिस के पहुंचने की भनक पाकर अमित घर के पिछवाड़े से भाग निकला. छापेमारी में गयी नगर पुलिस के हाथ अमित नहीं लग सका तो पुलिस ने उसके कमरे को खंगाला. अमित के कमरे से पुलिस ने चाकू आदि बरामद कर थाना लाया. बताते चलें कि दो दिन पूर्व हुई हरीश तोलासरिया के घर हुई डाकेजनी में ठाढ़ी दुलमपुर निवासी अल्ताफ शेख गिरफ्तार हुआ था. पुलिस के सामने पूछताछ में अल्ताफ ने अमित, राजीव, इरफान, कुर्बान व बबलू यादव की भी डकैती कांड में संलिप्तता बतायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें