14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल को मरता छोड़ सामान लेकर भाग गया ऑटो चालक

देवघर: सोमवारी की अहले सुबह मधुबनी, बिहार के कांवरिया रामेश्वर पूर्वे के लिए मौत बनकर आयी. सुबह करीब 4:30 बजे वीआइपी चौक के समीप ऑटो दुर्घटना में मधुबनी जिले के जयनगर निवासी पूर्वे (62) की अकाल मौत हो गयी. वहीं रामाशीष यादव घायल हो गये. इसके अलावा युगन मुखिया, असय मुखिया, प्रमिला देवी, बैद्यनाथ पूर्वे, […]

देवघर: सोमवारी की अहले सुबह मधुबनी, बिहार के कांवरिया रामेश्वर पूर्वे के लिए मौत बनकर आयी. सुबह करीब 4:30 बजे वीआइपी चौक के समीप ऑटो दुर्घटना में मधुबनी जिले के जयनगर निवासी पूर्वे (62) की अकाल मौत हो गयी. वहीं रामाशीष यादव घायल हो गये. इसके अलावा युगन मुखिया, असय मुखिया, प्रमिला देवी, बैद्यनाथ पूर्वे, अमित राम व धर्मनाथ राम को भी हल्की चोट पहुंची है.

मामले में फरार ऑटो चालक ने न सिर्फ लापरवाही दिखायी, बल्कि आपराधिक कृत्य को भी अंजाम दिया है. बताया जाता है कि अहले सुबह सभी लोग जयनगर-रांची एक्सप्रेस से उतरे व किराया के ऑटो पर सवार होकर बाबाधाम आ रहे थे. कांवरियों के अनुसार,चालक तेज गति में ऑटो चला रहा था. इसी क्रम में वीआइपी चौक के समीप चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो सामने गोलंबर से टकरा गयी. घटना के बाद सभी ने मिलकर गाड़ी को उठाया तो चालक ने ऑटो घुमाने की बात कही. लेकिन इसके बाद घायल कांवरियों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय चालक कांवरियों के सामान समेत ऑटो लेकर फरार हो गया. घटना में रामेश्वर व रामाशीष को काफी चोट लगी थी.

घटना की सूचना पाकर मौके पर नगर थाना की गश्ती दल पहुंची. गश्ती दल में शामिल एएसआइ श्रीकांत वाजपेयी समेत गृहरक्षक वासुदेव, मनोज व हरेंद्र ने मिल कर घायल कांवरियों को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में कुछ देर तक इलाज चलने के बाद रामेश्वर की मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना नगर थाने को भेज दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मृतक रामेश्वर के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस पड़ताल में जुटी है. चालक सहित ऑटो के बारे में पुलिस को कुछ सुराग नहीं मिल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें