7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ में टीकाकरण के बाद बच्ची की मौत !

सारठ : थाना क्षेत्र के ढीबा गांव में गुरुवार को एएनएम द्वारा टीकाकरण के लिए दिये गये इंजेक्शन के बाद एक चार माह की बच्ची की मौत का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची के पिता के बयान पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों का आरोप है कि एएनएम द्वारा इंजेक्शन […]

सारठ : थाना क्षेत्र के ढीबा गांव में गुरुवार को एएनएम द्वारा टीकाकरण के लिए दिये गये इंजेक्शन के बाद एक चार माह की बच्ची की मौत का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची के पिता के बयान पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों का आरोप है कि एएनएम द्वारा इंजेक्शन देने के बाद बच्ची की तबियत बिगड़ गयी. इसके बाद टेबलेट देने के कुछ घंटे बाद ही देर रात को बच्ची की मौत हो गयी.

सूचना देने के बाद भी एएनएम नहीं पहुंची. शुक्रवार को मृत बच्ची का शव लेकर परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचे व थाना प्रभारी को घटना की जानकारी देते हुए एएनएम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. बच्ची के पिता मुन्ना मंडल के बयान पर थाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढीबा की एएनएम मीरा देवी पर टीकाकरण में लापरवाही बरतने, गलत सुई व दवा देने को लेकर कांड संख्या 115/15 धारा 304 भादवि के तहत दर्ज किया गया. परिजन के साथ थाना पहुंचे ग्रामीण पिंटू मंडल, अजित मंडल, सुकदेव मंडल, आनंद मंडल,परमेश्वर मंडल, राजीव मंडल आदि ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं सूचना मिलते ही जिप सदस्य सुरेन्द्र रवानी व राजीव मंडल थाना पहुंचे व बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजने को लेकर वाहन की व्यवस्था करायी.
एएनएम ने कहा
एएनएम मीरा देवी ने कही कि टीकाकरण के दिन एक ही फाइल से गांव के 10 बच्चों को सूई दिया गया है. नौ बच्चे स्वस्थ हैं. दवा में दोष होता है तो और भी बच्चे में भी शिकायत मिलती. पूरी जानकारी लिखित रूप से प्रभारी सीएचसी को मेरे द्वारा दे दी गयी है.
सीएचसी प्रभारी ने कहा
सीएचसी प्रभारी डॉ सुरेश महतो ने कहा िक घटना की जानकारी मिली है. विभागीय स्तर पर टीकाककरण के लिए अलग सेल बना हुआ है. घटना को लेकर डा विश्वजीत द्वारा सीआइएफ रिपोर्ट डीआईओ को भेज दिया गया गया. पेन्टावेलन टीकाकरण में अगर कोई गड़बड़ी है तो जिला, राज्य व केन्द्र स्तर की मॉनिटरिंग कमेटी की जांच रिपोर्ट में जो आयेगा उसके बाद कार्रवाई की जायेगी.
थाना प्रभारी ने कहा
थाना प्रभारी चंदन कुमार िसंह ने कहा िक घटना को लेकर एएनएम पर प्राथमिकी दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जायेगी.
सीएस ने कहा
सीएस जेपी िसंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. बच्ची की मौत इंजेक्शन से या किसी बीमारी से हुई है यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा. प्रभारी द्वारा जांच के बाद व बच्ची की पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट आयेगा. उसकी कमेटी बनाकर जांच की जायेगी.
क्या है प्राथमिकी में
पिता मुन्ना मंडल द्वारा दर्ज मामले में कहा गया है कि तीन सितंबर को दिन के करीब दो बजे कैराबांक पंचायत की एएनएम मीरा देवी जो वर्तमान में सारठ सीएचसी में कार्यरत है. टीकाकरण के दौरान चार माह की बच्ची अन्नु कुमारी को सूई दी व कहा कि यदि बुखार आ जाय तो एक टेबलेट दे रहे हैं. इसका एक छोटा टुकड़ा खिला देना. बच्ची की तबियत करीब शाम छह बजे खराब होने लगी, इस पर उक्त टेबलेट का टुकड़ा तोड़कर बच्ची को खिलाया. इसके बाद रात्रि के करीब 12:30 बजे मेरी बच्ची की मृत्यु हो गयी. मेरी बच्ची की मृत्यु एएनएम मीरा देवी के द्वारा गलत सूई व दवा देने के कारण हो गयी. अत: आवेदन पर उचित कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें