गाली-गलौज कर ईंट-पत्थर से मारा जाता है. छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा है कि केस में फंसाने की धमकी भी दी जाती है.
किराये पर रहने वाले छात्र-छात्राओं की कभी-कभार साइकिल भी पकड़ी जाती है. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि इस वजह से वे लोग सप्ताह भर से स्कूल-कॉलेज व ट्यूशन नहीं जा सके हैं. इस क्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा एक आवेदन भी दिया गया है. उक्त आवेदन में शिवशंकर शाही समेत राजकुमार, छोटू कुमार, मुकेश, सानू, राकेश, नंदलाल, अमित, रोहित, शेरु, निरंजन, प्रकाश, उमेश, किरण, अनिल व प्रेम समेत अन्य के हस्ताक्षर अंकित हैं. बताते चलें कि उक्त मुहल्ले में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. मामले में मारपीट भी हुई थी, जसका काउंटर मामला एक-दूसरे के खिलाफ नगर थाने में दर्ज कराया गया था.