इशिका की मौत की खबर सुनते ही उनके माता-पिता कटक रवाना हो गये व शव को गांव लाया जा रहा है़ इशिका का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से एक वर्ष के लिए ओड़िसा के सोनपुर नवोदय विद्यालय में माइग्रेशन कोर्स में हुआ था़ इशिका 11 जुलाई 2015 को ओड़सा रवाना हुई थी़ 30 अगस्त को उनके परिजनाें को सूचना मिली कि इशिका की हालत बिगड़ गयी है व ओड़िसा के ही अस्पताल में भरती है़.
परिजन जब ओड़िसा पहुंचे तो पता चला कि इशिका को ब्लड कैंसर है़ तीन सितंबर को इशिका की मौत हो गयी़ इशिका की मौत से परिजनों समेत जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया प्रबंधन व छात्रों में शोक है़ गुरुवार को दोपहर 12:40 बजे स्कूल प्रबंधन को सूचना मिलने के बाद स्कूल के प्राचार्य एसके दुबे ने स्कूल परिसर में शोक सभा की़ प्राचार्य ने कहा कि इशिका बहुत ही होनहार छात्रा थी़ उसमें पढ़ाई के प्रति काफी ललक थी़ अचानक इस गंभीर बीमारी से इशिका की मौत ने सबको झाकझोर दिया़ अब एक सप्ताह तक स्कूल में किसी भी प्रकार का समारोह नहीं होगा. स्कूल में शिक्षक दिवस भी नहीं मनाया जायेगा़