बावजूद इसके विषय में विस्तार से कुछ बता पाने में उनकी जानकारी पूर्ण नहीं है. मगर इतना जरूर है कि यह एक भरोसेमंद सिंबल है. इनके अलावा समारोह में विभागीय पदाधिकारियों ने एलआइसी की नयी प्लान व उसकी विशेषता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. साथ ही वर्तमान समय में होने वाली चुनौतियों के विषय में भी बताया. उल्लेखनीय है कि पहली सितंबर 1956 को भारतीय जीवन बीमा निगम का राष्ट्रीयकरण किया गया था.
वर्तमान में एलआइसी ही एक मात्र सरकारी कंपनी है, जिसका शेयर बाजार में 75 फीसदी के करीब है. उद्घाटन समारोह में प्रीतम पीटर, देवाशीष, बीके ठाकुर, विकास अधिकारी दिलीप झा, बीके ठाकुर, मधुकर चौधरी, अवनी नंदन, रतन दत्ता, उत्तम झा समेत दर्जनों की संख्या में एलआइसी कर्मी व अभिकर्ता उपस्थित थे. इससे पूर्व शाल अोढ़ाकर अतिथयों को सम्मानित किया गया. उक्त जानकारी सहायक शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने दी.