इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने कहा कि बिना जागरूकता के शहर को साफ रखना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता को लेकर अभियान चलाने की जरूरत है. तभी हमारा शहर साफ व सुंदर दिखेगा. इस अवसर पर नगर पर्षद के कर्मी समेत विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद थे.
Advertisement
स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
मधुपुर: स्वच्छ भारत, स्वच्छ मधुपुर अभियान को लेकर नगर पर्षद के तत्वावधान में सोमवार को स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष संजय यादव व नप के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने किया. प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर लोगों को शहर की साफ-सफाई […]
मधुपुर: स्वच्छ भारत, स्वच्छ मधुपुर अभियान को लेकर नगर पर्षद के तत्वावधान में सोमवार को स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष संजय यादव व नप के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने किया. प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर लोगों को शहर की साफ-सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.
बच्चे हाथो में नारे के तख्ती लिये स्वच्छ बनो, स्वच्छ रहो, स्वच्छता अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ रखो आदि नारो लिखे तख्ती लेकर शहर के राजबाडी रोड, गांधी चौक, थाना रोड, नगरपालिका रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर लोगों को स्वच्छ भारत, स्वच्छ मधुपुर का संदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement