17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन खत्म होते ही नॉनवेज की डिमांड

देवघर : पवित्र सावन का महीना समाप्त होते ही मांस-मछलियों की बिक्री तेज हो गयी है. भादो के पहले दिन मांस-मछली खरीदने के लिए दुकानों में ग्राहकों की अहले सुबह से ही भीड़ लगी रही. बताते चलें कि सावन माह में बाबानगरी में रहने वाले लोग पूरे एक माह तक मांस-मछली, मुरगा व प्याज-लहसुन आदि […]

देवघर : पवित्र सावन का महीना समाप्त होते ही मांस-मछलियों की बिक्री तेज हो गयी है. भादो के पहले दिन मांस-मछली खरीदने के लिए दुकानों में ग्राहकों की अहले सुबह से ही भीड़ लगी रही. बताते चलें कि सावन माह में बाबानगरी में रहने वाले लोग पूरे एक माह तक मांस-मछली, मुरगा व प्याज-लहसुन आदि के सेवन से परहेज करते हैं. ऐसे में जैसे ही सावन का माह खत्म हुआ, लोग मीट बाजार में लोगों की चहल-पहल तेज हो गयी.
बरमसिया, रांगा मोड़, बैजनाथपुर, मंदिर मोड़ आदि में लगा रहा जमघट : रविवार सुबह से शहर के मीना बाजार मंडी समेत बरमसिया चौक, रांगा मोड़, बैैजनाथपुर, मंदिर मोड़, कचहरी रोड, भुरभुरा मोड़, वीआइपी चौक आदि स्थलों पर मांस, मछली, मुरगा, अंडा आदि की खरीदारी के लिए लोगों का जमघट लगा रहा. लोग अपने बजट व आवश्यकता के अनुसार उपरोक्त सामग्रियों की खरीदारी में व्यस्त देखे गये.
खस्सी का मांस 380-400 व देसी मुरगा 260 रुपये किलो बिका : बाजार में तेजी की आशंका के बीच रविवार को बरमसिया चौक, मंदिर मोड़ व रांगा मोड़ में 380 रुपये से 400 रुपये किलो के भाव खस्सी का मांस बिका. देसी मुरगा 250-260 रुपये, पॉल्टी मुरगा 90-100 रुपये किलो, मछली 130 से 140 रुपये किलो के भाव बिका. जबकि पॉल्ट्री अंडा पूर्व की भांति 58-60 रुपये प्रति दर्जन के भाव बेचा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें