21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की बलि चढ़ी पूजा

जसीडीह : थाना क्षेत्र के संग्राम लोढ़िया पंचायत अंतर्गत सतरिया गांव में शनिवार को विवाहिता पूजा देवी (26) की दहेज के लिए हत्या कर दी गयी. घटना के पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में मृतका के भाई के बयान पर जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज […]

जसीडीह : थाना क्षेत्र के संग्राम लोढ़िया पंचायत अंतर्गत सतरिया गांव में शनिवार को विवाहिता पूजा देवी (26) की दहेज के लिए हत्या कर दी गयी. घटना के पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में मृतका के भाई के बयान पर जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. पूजा का मायके चकाई थाना क्षेत्र के करणगढ़ गांव में है.
घटना की सूचना मिलने पर सतरिया गांव पहुंचे मृतका के भाई राहुल कुमार, पिता शशिकांत झा व चाचा विष्णु कांत झा ने पुलिस को बताया कि करीब तीन साल पहले पूजा की शादी जसीडीह थाना के सतरिया गांव निवासी जयप्रकाश झा के साथ हुई थी. कुछ दिनों तक ससुराल में पूजा ठीक-ठाक रही. इस दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दिया.
इसके बाद ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर पूजा को प्रताड़ित करने लगे. भाई राहुल ने बताया कि शनिवार की सुबह चकाई के करणगढ़ से चलकर सतरिया गांव बहन से राखी बंधवाने आया था. इसके बाद बहन से राखी बंधवाया तथा बहन को करणगढ़ ले जाने की बात कही.
इसके बाद बहन की सास आदि ने बहन के बारे में कई शिकायत कर उससे उलझा कर बहन को साथ जाने नहीं दिया. इसके बाद दिन के करीब 12 बजे बहन की मौत हो जाने की जानकारी मिली. उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने मिलकर पूजा की हत्या कर दी है. घटना के संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मायके वालों से मिली जानकारी से प्रतीत होता है कि ससुराल वालों ने दहेज को लेकर पूजा को प्रताड़ित कर हत्या कर दी है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मृतका के भाई राहुल के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर एसआइ अरविंद कुमार, एएसआइ संजय उरांव भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें