21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के कंधे पर देश का भविष्य : केएन झा

देवघर: हिंदी विद्यापीठ के बीएड कॉलेज भवन में एनएसएस के शिविर का उद‍्घाटन व्यवस्थापक केएन झा और एसडीओ एसके गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. उदघाटन के मौके पर व्यवस्थापक श्री झा ने कहा कि शिक्षकों के कंधे पर देश का भविष्य है. अगर शिक्षक अच्छे हैं तो निश्चित रूप से भारत का भविष्य उज्ज्वल […]

देवघर: हिंदी विद्यापीठ के बीएड कॉलेज भवन में एनएसएस के शिविर का उद‍्घाटन व्यवस्थापक केएन झा और एसडीओ एसके गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. उदघाटन के मौके पर व्यवस्थापक श्री झा ने कहा कि शिक्षकों के कंधे पर देश का भविष्य है. अगर शिक्षक अच्छे हैं तो निश्चित रूप से भारत का भविष्य उज्ज्वल होगा. आज शिक्षा को उद्योग बनाया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. बच्चों को शिक्षा देना गुरुओं का दायित्व है, इसलिए बीएड कॉलेज खोले हैं. यहां उच्चस्तरीय शिक्षा देने की व्यवस्था का प्रयास किया है.
इस अवसर पर एसडीओ एसके गुप्ता ने कहा कि हम लोगों को अपना कर्तव्य करते रहना चाहिए. शिक्षा व सेवा एक दूसरे से जुड़ा हुआ है. जिस प्रकार बीएड कॉलेज का भव्य भवन है. उसी प्रकार सकारात्मक सोच के साथ सेवा भाव भी रखना चाहिए. जिंदगी सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए और अगली पीढ़ी के लिए भी मिली है. सेवा अच्छी सोच के बिना नहीं हो सकता है. जब तक जिंदगी है, इसका उपयोग समाज के लिए करना चाहिए.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ मोहनानंद मिश्र, श्रीकांत झा, उदय प्रसाद(अधिवक्ता), डॉ प्रद्युत घोष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इससे पूर्व बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिंदी व अंग्रेजी में हम होंगे कामयाब… गीत पेश किया. कार्यक्रम का संचालन रितु रानी ने किया जबिक धन्यवाद ज्ञापन विक्की चौधरी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें