Advertisement
ससुराल में युवक की हत्या
जसीडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत बजमरूआ गांव में मुसलिम अंसारी (23) नामक युवक की हत्या कर दी गयी तथा साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को एक पेड़ में टांग दिया गया. हत्या का आरोप ससुरालवालों पर लगाया गया है. घटना के संबंध में जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मुसलिम […]
जसीडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत बजमरूआ गांव में मुसलिम अंसारी (23) नामक युवक की हत्या कर दी गयी तथा साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को एक पेड़ में टांग दिया गया. हत्या का आरोप ससुरालवालों पर लगाया गया है. घटना के संबंध में जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मुसलिम अंसारी देवीपुर थाना क्षेत्र के कुसियागढ़ गांव निवासी कमरूदीन मियां का पुत्र है. मुसलिम की शादी दो साल पहले जसीडीह थाना क्षेत्र के बजरमरूआ गांव निवासी दिलजान मियां की पुत्री के साथ हुई थी.
शादी के कुछ दिनों बाद दिलजान पुत्री को ससुराल नहीं जाने देने लगा. इस बात को लेकर दामाद के साथ अनबन भी हुई तथा दो बार पंचायत भी बुलायी गयी थी. मृतक के भाई नियामुद्दीन ने बताया कि दो दिन पूर्व मुसलिम अपने ससुराल पत्नी को लाने गया था तथा सोमवार को भाई की मौत हो जाने की जानकारी मिली. नियामुद्दीन ने आरोप लगाया है कि ससुर, सास और भाई के पत्नी ने मिलकर उसके भाई की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से लाश को एक पेड़ से टांग दिया था.
उसके बयान पर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर उक्त तीनों को आरोपित बनाया गया. इधर घटना की सुचना पकर एसआइ सागर हेंब्रम, एएसआइ संजय उरांव, जानकी पासवान दल-बल घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement