Advertisement
भाजपा कोषाध्यक्ष व भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरफ्तार
सरकारी कार्य में बाधा व बिना आदेश के माइकिंग कर माहौल भड़काने का आरोप देवघर : एसडीओ सुधीर गुप्ता के प्रतिवेदन पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष घनश्याम टिबड़ेवाल व भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. दोनों को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ पुलिस के अनुसार, आरोपितों पर […]
सरकारी कार्य में बाधा व बिना आदेश के माइकिंग कर माहौल भड़काने का आरोप
देवघर : एसडीओ सुधीर गुप्ता के प्रतिवेदन पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष घनश्याम टिबड़ेवाल व भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. दोनों को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ पुलिस के अनुसार, आरोपितों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व माइिकंग कर माहौल बिगाड़ने का आरोप है़
प्राथमिकी में जिक्र है कि दोपहर करीब एक बजे घनश्याम व चंद्रशेखर बीएड कॉलेज परिसर पहुंचे़ बिना आदेश के माइक लेकर एनाउंस कर दिया कि कांवरियों की कतार वहीं से लग रही है. इसके बाद वहां ड्यूटी कर रहे दंडाधिकारी प्रवीण चौधरी सहित धीरेंद्र कुमार व अन्य ने संयुक्त रुप से इसकी शिकायत एसडीओ सुधीर गुप्ता से की.
शिकायत मिलते ही एसडीओ भी वहां पहुंचे व पुलिस को बुलाकर दोनों को गिरफ्तार करा दिया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 755/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. हालांकि दोनों नेताओं ने खुद को निर्दोष बताते हुए प्रशासन द्वारा फंसाने का आरोप लगाया है.
एसपी विपुल शुक्ला ने भी की पूछताछ : मामले की जानकारी होने पर एसपी विपुल शुक्ला सहित एसडीपीओ दीपक पांडेय भी नगर थाना पहुंचे़ दोनों पदाधिकारियों ने आरोपितों से पूछताछ की. इस दौरान मामले की जानकारी पाकर भाजपा जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय समेत महिला मोर्चा की अध्यक्ष रीता चौरसिया, विहिप के पन्ना लाल, अभाविप के राजीव रंजन सिंह व आरएसएस समेत कई अनुषांगिक संगठनों के नेता-कार्यकर्ता भी थाना पहुंचे. अधिकारियों से एक बार दोनों नेताओं को माफ करने की बात कही़ बावजूद कुछ बात नहीं बनी.
कार्यकर्ता हो या आम आदमी, होगी कार्रवाई
मामले की जानकारी होने पर स्थानीय विधायक नारायण दास भी दो बार नगर थाना पहुंचे़ अपने दोनों नेताओं से बात करने के बाद अधिकारियों से भी वार्ता की, फिर भी कोई हल नहीं निकला. इसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को मामले की जानकारी दी. कार्यकर्ताओं के अनुसार, सीएम द्वारा विधायक को जबाव मिला कि कार्यकर्ता हो या कोई पहले कार्रवाई होगी.
अब भाजपा बना रही आंदोलन की रणनीति
भाजपा जिला कमेटी द्वारा अब आंदोलन की रणनीति बनायी जा रही है़ जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय के अनुसार उनके कार्यकर्ताओं का दोष नहीं है. प्रशासन को हमेशा वे लोग सहयोग करते आये हैं. प्राथमिकी को उन्होंने एकतरफा कार्रवाई करार देते हुए कहा कि लंबी लड़ाई चलेगी. शनिवार को वे लोग सांकेतिक विरोध जताएंगे़ मामले की जानकारी सांसद सहित अन्य को दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement