देवघर : शिवगंगा सरोवर में पिछले दो दिनों से रहस्मय स्थिति में मछलियां मर रही है़ं अब तक तकरीबन दो क्विंटल से ज्यादा मछलियां मर चुकी है़ मछलियां शिवगंगा सरोवर के घाटों पर पड़ी हुई है़ं इसके कारण चारों ओर दुर्गंध फैल रहा है. इतनी अधिक संख्या में मछलियों के मरने पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है़ं
अधिकांश लोग तालाब पर मछली माफियों के वर्चस्व की बात कह रहे है़ं कमजोर गुट द्वारा सरोवर में जहर घोलने की आशंका जतायी जा रही है. सरोवर में मछलियों के मरने से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बाबा को जलार्पण करने आये श्रद्धालुओं को स्नान करने में भारी परेशानी हो रही है़ इस घटना से उनकी आस्था पर भी चोट पहुंच रही है़