देवघर : श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं का बाबाधाम आना जारी रहा. गुरुवार को बाबामंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी़ भक्तों की कतार मंदिर परिसर से निकल कर डढ़वा नदी तक चली गयी़ पूरा मंदिर परिसर दिनभर भक्तों से पटा रहा़ बोल बम के जयकारा से मंदिर सहित पूरा मेला क्षेत्र गुंजायमान होता रहा़ शाम पांच 40 हजार भक्तों ने जलार्पण किया. सुबह 3:05 बजे मंदिर का पट खुला़ सरकारी पूजा समापन होने के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया़
वीआइपी पास व शीघ्र दर्शनम पास की सुविधा बंद करने से अहले सुबह से ही अाम श्रद्धालुओं की कतार अनवरत चलती रही़ भक्तों ने सुलभ जलार्पण किया. भक्तों को नियंत्रित कर मंदिर में प्रवेश कराया गया़ डाक बम को विशेष सुविधा देते हुए मानसरोवर फुट ओवरब्रिज से मंदिर प्रवेश कराया गया़ अन्य भक्तों को एक ही कतार से मंदिर प्रवेश कराया गया़
स्पेशल डीसी राहुल पुरवार, स्पेशल एसपी विपुल शुक्ला मॉनीटरिंग कर रहे थे़ मेला की व्यवस्था को सफल बनाने में मंदिर प्रभारी विंदेश्वरी झा, प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित मंदिर कर्मी लगे रहे़