Advertisement
आइपीसी में छैला बिहारी के गीतों पर झूमे कांवरिये
देवघर : सरासनी स्थित आइपीसी के कांवरिया सेवा शिविर में कांवरियों की सेवा के साथ-साथ प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को जाने माने गायक सुनील छैला बिहारी ने लोकप्रिय भजन गाकर कांवरियों को खूब झूमाया. भजनों में .. पहला सुख निरोगी काया.., भक्त और भोलेनाथ का रिश्ता […]
देवघर : सरासनी स्थित आइपीसी के कांवरिया सेवा शिविर में कांवरियों की सेवा के साथ-साथ प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इसी कड़ी में सोमवार को जाने माने गायक सुनील छैला बिहारी ने लोकप्रिय भजन गाकर कांवरियों को खूब झूमाया. भजनों में .. पहला सुख निरोगी काया.., भक्त और भोलेनाथ का रिश्ता इस जहां से उस जहां तक..भजन प्रस्तुत कर कांवरियों का मनोरंजन किया. वहीं अभिषेक व गोलू ने अपने भोजपुरी भजन जब चढ़ेला सावन सोमारी, भीड़ लागेला बैजू दुआरी.., दुनिया के रीत बाटे अजबे अनोखा.. से कांवरियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
40 हजार कांवरियों की सेवा
आइपीसी के जीतेश राजपाल ने बताया कि सोमवार को तकरीबन 40 हजार कांवरियों की सेवा शिविर में हुई. जिसमें चिकित्सा, शौचालय, स्नानागार की समुचित व्यवस्था की गयी. उनके साथ राजेश सिंह, कमलेंद्र कुमार की देखरेख में सेवा चल रही है. कांवरियों को नि:शुल्क फलाहार, हलुआ के साथ साथ नींबू चाय, शरबत, गरम जल व शीतल पेय जल का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement